कल्याण शहर में शिवसैनिकों द्वारा महाआरती

कल्याण:-   कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के अंर्तगत  कई जगह शिवसैनिकों द्वारा महाआरती की और शीघ्र ही भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण की कामना की गई, शहर शाखा की तरफ से शहर  प्रमुख विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में कल्याण पश्चिम स्थित शिवजी चौक के हनुमान मंदिर में तथा कल्याण  पूर्व के सेना नगरसेवक व विभाग प्रमुख महेश दशरथ गायकवाड़ ने पूना लिंक रोड  सन्तोषनगर स्थित कार्यालय के सामने मातोश्री गुंजाई चौक पर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों की मौजूदगी में  महाआरती का आयोजन किया और मन्दिर बनने की कामना की, चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर में नगरसेवक नवीन गवली, उमेश शेट्टी राजू उजगरे, नगरसेविका राजवंती मडवी,युवासेना पदाधिकारी,संजय मोरे आदि की मौजूदगी में श्रीराम आरती की गई, डोंबिवली पूर्व के बाजीप्रभु चौक,पी एंड टी कॉलोनी,सा गांव मानपाड़ा रोड,डोंबिवली पश्चिम सुभाष रोड, कुंभारखांन पाड़ा के पास हनुमान मन्दिर इसी प्रकार दीनदयाल रोड के द्वारका होटल नाका के पास श्रीराम की महाआरती की गई, मांडा टिटवाला के विजय देशेकर व विभाग प्रमुख श्रीधर खिसमतराव ने टिटवाला स्टेशन के नजदीक स्थित मारुति मंदिर में श्रीराम की महाआरती करते हुए श्रीराम मंदिर  निर्माण की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट