चांद भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दुल्हन जैसी सजी

घरों में जलाए दीप एवं मंदिरों में हरिकिर्तन अनुष्ठान एवं राम जूलूस 


 चांद  ।।  प्रखंड में अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कई गांवों एवं मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया एवं हरिकिर्तन अनुष्ठान पूजा किया गया।  राम जानकी मंदिर केकड़ा में ग्रामीणों ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय अखण्ड ज्योति जलाई गई। भक्तों ने मंदिर में सुंदर काण्ड की पाठ की गई। रात्रि भक्तों ने राम जानकी मंदिर को दीपों से सजाई गई। जैसे लग रहा था की दीपावली मनाई जा रही है।पवरा गांव के राम भक्तों ने राम जूलूस निकाला।पवरा शिव मंदिर से राम जूलूस को बरहनी मोड़ से कई गांवों में भ्रमण किया।जय श्रीराम के नारे के साथ मेरे राम आयेंगे की जय जय कार से पुरा ग्रामीण इलाकों में राम राम की जय जय कार हो रहा था। चांद बाजार में स्थित महावीर मंदिर में अखण्ड हरिकिर्तन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सुबह से ही रामभक्तों ने सुबह ही महावीर मंदिर चांद बाजार शिवमन्दिर भेरी गांव में शिव मंदिर राम-जानकी मंदिर केकड़ा शिव मंदिर पाढी भगवान राम मंदिर भरूहिया सिरहिरा लोहदन भरारी कला वयरी गेंहुआ आदि गांवों में मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।शाम को ग्रामीणों ने अपने घरों को दीपों से सजाया मालूम चल रहा था।की प्रखंड में आज दिपावली है।भेरी गांव शिव मंदिर में 24 घंटे का अखण्ड हरिकिर्तन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मंदिरों में भण्डारा एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट