फुटबॉल मैच में कारिराम दो गोल से विजई

इंजीनियर अछैलाल यादव ने फीता काट कर किया उद्घाटन


नुआवं।।  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कीड़ा मैदान बाढा़ में सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शहीद राकेश ब्रम्ह बाबा स्पोर्टिंग क्लब बाढा़ के द्वारा सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका आयोजन कर्ता विशाल पहलवान व घनश्याम गोस्वामी और इंजीनियर राम के द्वारा किया गया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन क़लम क्रांति एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक इंजीनियर अछैलाल यादव व पूर्व उपप्रमुख नुआवं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट किया गया फुटबाल मैच कारिराम बनाम ठकुरा के बीच खेला गया। जहां कारिराम ने दो गोल से ठकुरा को हराकर विजई घोषित। निर्णायक के भुमिका मुन्ना राम ने भली-भांति निभाई और लाईन मैंने हवलदार यादव व राजु ठाकुर रहे। वहीं घनश्याम गोस्वामी ने उदघोषक के भुमिका में पल पल का जानकारी देते रहे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शको ने मैच का आनंद उठाया खिलाड़ियों ने कंपकपाती ठंड में माहौल को गर्म कर दिया। इंजीनियर अछैलाल यादव ने खिलाड़ियों को  उत्साहवर्धन करतें हुए। दिए बधाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट