नुआवं से चण्डेश होते हुए परस्थुआ तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास

जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

नुआवं ।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चण्डेश चौक से सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास एवं नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र खरवार ने किया और संचालन पवन राय के द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं शिलान्यास करता रामगढ़  विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह रहे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता हारुन अंसारी ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री बिहार सरकार सुधाकर सिंह के द्वारा शिलान्यास किया गया जिसमें नुआवं ,एवती, चण्डेश दुमदूमा ,भटपुरवा होते हुए प्रसथुआ तक सड़क चौड़ीकरण व एवती पुल निर्माण। सुधाकर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़क का कार्य जारी है जो बचा हुआ है वह 2 साल के अंदर पूर्ण हो जाएगा और और अस्पताल का भी कार्य जारी है और केंद्र सरकार के झूठे वादों से बचकर रहना है जहां सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट