सड़क दुर्घटना में मृत राम अवतार शर्मा के घर पहुंचे जिप सदस्य विकाश सिंह उर्फ लल्लू पटेल परिजनों का ढाढस बढ़ाया

:- जिप सदस्य ने कहा कि मैं हर संभव प्रयास करके  सरकार से मिलने वाली राशि को तत्काल परिवार को मुहैया कराऊंगा


:- परिजनों को अब तक कोई जनप्रतिनिधि व सरकार द्वारा कोई भी सहायता न किए जाने पर जिप सदस्य ने नाराजगी व्यक्त किया


:- गरीब गुरबों के लिए बन रहे है मसीहा

कैमूर।। सड़क दुर्घटना में मृत राम अवतार शर्मा के घर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड मीरिया पंचायत के छोटका किर निवासी रामावतार शर्मा उम्र 38 वर्ष  पेशे से बढई का कार्य करते थे 22 जनवरी दिन सोमवार को अपना बढई का कार्य करने के लिए भभुआ  जा रहे थे तभी सिलौटा कॉलोनी के पास  अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया जिसका उनका मौके पर ही मौत हो गई 22 जनवरी दिन सोमवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ मे कराया गया  आज उनके घर पहुंच कर  परिवार से मिलकर गांव के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया सड़क दुर्घटना में सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुदान तत्काल दिलाने का भरोसा दिया गांव के लोग इस घटना से काफी मर्माहत है मृतक के घर  पहुंचकर  परिवार वालों सहित गांव के लोगों का हौसला बढ़ाया


 वह परिवार को आर्थिक सहायता भी किया!!

 गांव में उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने मी के परिजनों को अब तक कोई जनप्रतिनिधि व सरकार के द्वारा कोई सहायता न किए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त किया  उन्होंने कहा कि मैं हर संभव  प्रयास करके सरकार से मिलने वाली राशि तत्काल परिवार को मुहैया कराऊंगा

 मौके पर अंगद सिंह राजेश पटेल धर्मेंद्र गौड़  लव कुमार अर्जुन कुमार शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट