75वे गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा मुखिया पुष्पा देवी ने दी झण्डे को सलामी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 26, 2024
- 100 views
जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
नुआवं ।। पंचायत भवन नुआवं में मुखिया पुष्पा देवी राष्ट्रीय ध्वज को दि सलामी। ग्राम पंचायत नुआवं के मुखिया पुष्पा देवी के द्वारा 75वे गणतंत्र दिवस पर पंचायत मुख्यालय पर शान से लहराया तिरंगा। सभी पंचायत वासि ,पदाधिकारी, समाज सेवी मिडिया कर्मियों को दी बधाई ।जहां इस देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदो के लगे नारे । पंचायत भवन पर मुखिया के साथ थाना प्रभारी नुआवं सुहैल अहमद ,अंचलाधिकारी नुआवं बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह,पुर्व प्रमुख अभय सिंह ,राजस्व अधिकारी नुआवं, भाजपा जिला महासचिव राजीव श्रीवास्तव,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव हारून अंसारी, सहित सभी ने झण्डे को दी सलामी जहां मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के जानता उपस्थित हो कर झण्डा तोलना में लिया भाग।
रिपोर्टर