राजद कार्यालय पर तिरंगा फहराते प्रखंड अध्यक्ष

जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

नुआवं ।। राजद प्रखंड कार्यालय नुआवं में किया गया झण्डा तोलन। 26 जनवरी 2024 को 75वे गणतंत्र दिवस पर प्रखंड अध्यक्ष नुआवं जितेंद्र खरवार ने झण्डा फहराया शहीदों को नमन करते हुए। झण्डे को सलामी दी जहां मौके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव हारुन अंसारी ने कहा कि तिरंगा कपड़े का टुकड़ा नहीं शहीदों की कुर्बानी किसानों का खून और पसीना 140 करोड़ जनता का स्वाभिमान है। जहां  दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट