सामूहिक विवाह में गिरिजा ने कराई थी बेमेल शादियां
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 25, 2018
- 428 views
डा.रमेश यादव की रिपोर्ट
देवरिया ।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेमेल कराई गई शादी की जांच भी अब एसआईटी ने शुरू कर दी है। शनिवार को एसआईटी गिरिजा त्रिपाठी के रजला वृद्धा आश्रम पर पहुंची और सील तोड़कर कार्यालय में रखे कागजातों को घंटों खंगाला। साथ में सदर एसडीएम और जिला समाज कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 से अधिक जोड़ों की शादी कराई गई थी। पुलिस और जिले के समाजसेवियों का भी इसमें काफी सहयोग रहा था। गिरिजा त्रिपाठी की संस्था की इसमें अहम भूमिका रही थी। बालिका गृह कांड की जांच में जुटी एसआईटी को इन शादियों में भी कई अनियमितताएं मिली हैं। अब तक ही जांच में बेमेल शादियों के करीब सात मामले सामने आए हैं। एसआईटी के मुताबिक शादियों के बदले मोटी रकम भी वसूली गई है।
रिपोर्टर