एम.जे.पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट और ओम शिवम सत्संग ट्रस्ट द्वारा "काव्य गोष्ठी - नसिस्त" कार्यक्रम का समापन

कल्याण ।। देश के 75 वें प्रजासत्ताक दिन निमित्त 26 जनवरी के दिन कल्याण के यशोदा हॉल,कल्याण में एक "काव्य गोष्ठी - नसिस्त" के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल और सोनावणे कॉलेज के संस्थापक और जनरल सेक्रेटरी डॉ विजय पंडित ने की।प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ राजबहादुर सिंह (भू.पू.वाइस प्रिंसीपल अग्रवाल कॉलेज)सुनील कुकरेजा (ट्रस्टी - सोनावणे कॉलेज) श्रीचंद केसवानी (ट्रस्टी - सोनावणे कॉलेज) ओमप्रकाश पांडेय "नमन", मुरलीधर तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय (नवभारत) आदि मान्यवर मंच पर विराजमान थे।काव्य गोष्ठी - नसिस्त का सूत्र संचालन डॉ मनीष मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर जगन्नाथ त्रिपाठी और के सी मिश्रा के भजन गीत का लोकार्पण किया गया।

कवि अफसर दकनी,उमेश शर्मा,बिलाल रौनक,राज बुंदेली,मनोज उरई,सत्यभामा सिंह,रामस्वरूप साहू,रईस आजमी,नमन,विजय पंडित,मनीष मिश्रा आदि मान्यवरों ने काव्य पाठ किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में हृदय पंडित, अमित तिवारी,दर्शन तिवारी,विजय त्रिपाठी और नवभारत मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने विशेष मेहनत ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट