चैनपुर पुलिस ने तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 28, 2024
- 139 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना प्रभारी रणवीर कुमार ने बताया कि यह वारंटी पूर्व के केस से फरार चल रहे थे। जिसको की चैनपुर प्रशासन ने अलग अलग जगहों से तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया गिरफ्तार वारंटी का नाम संजय कुमार राम पिता फेकू राम, सोहराब साई पिता मरहूम गुलाब साई दोनों ग्राम लोदीपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर का निवासी बताया गया तीसरा शिव मुनि सिंह यादव स्वर्गीय गणेश सिंह ग्राम भुवालपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर का रहने वाला बताया गया चैनपुर प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी किया जाता है जहा गिरफ्तार वारंटीयो को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर