नुआवं थाना प्रभारी का विदाई समारोह


नुआवं ।। थाना प्रभारी सुहैल अहमद के विदाई समारोह में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के  फूलमाला एवं अंक वस्त्र देकर किया सम्मानित। थाना प्रभारी नुआवं सुहैल अहमद को नुआवं थाना से तबादला होने पर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जहा मौके पर राजद प्रदेश महासचिव हारुन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि नुआवं द्वारिका प्रसाद, जदयू नेता तंजीम अख्तर,हृदय नारायण सिंह,शिव जन्म सिंह, डाक्टर जितेन्द्र सिंह, विकास मौर्य सहित पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट