कार सवार युवक की वाराणसी से लौटते समय भुवालपुर के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत

जिप सदस्य ने  विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल  ने कहा कि मैं सरकार  से परिवार को भरण पोषण के लिए मुआवजा का मांग करता हूं 

कैमूर:  जिले के चैनपुर के भुवालपुर के  समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई  जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि 3 फरवरी शनिवार की देर रात्रि  भभुआ शहर वार्ड नंबर चार स्थित 36 वर्षीय रमेश गुप्ता पिता बचाउ साह वाराणसी से कार से  लौट रहे थे तभी चैनपुर भुवालपुर के पास सड़क पर खड़ी  पिकअप गाड़ी से टकरा गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी पुलिस के द्वारा उनके शव को कब्जे मे लेकर  सदर अस्पताल भभुआ के लिए  भेजा गया परिवार काफी गरीब है मृतक के एक बेटा एक बेटी परिवार का इकलौता सहारा इकलौता बेटा रमेश गुप्ता के चले जाने से लाचार विवस बिलखते दिखे पिता इकलौता बेटा के चले जाने से की आंखों तले अंधेरा छाया है वही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार का एकमात्र सहारा थे रमेश गुप्ता  मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा  मैं सरकार से परिवार के  भरण पोषण के लिए मुआवजा का मांग करता वही ही मौके पर बृजेश राम , अपूर्व प्रभास  पंचम तिवारी धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट