सार्वजनिक चबूतरे का उद्घाटन जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया


कैमूर।। भभुआ प्रखंड के धर्मपुरा गांव में सार्वजनिक चबूतरा का  उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि बिहार राज्य षष्टम वित्त आयोग के तहत अपने जिला परिषद निधि से गांव में सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण कराया है चुनाव जीतने से पहले मैंने वादा किया था कि गांव में सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण कराऊंगा  चौतरा नहीं होने से गांव की ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम  या बैठक करने के लिए  जमीन पर या गांव से खाट और चौकी की व्यवस्था करके  ग्रामीण किसी तरह बैठक या कार्यक्रम करते थे 

 बच्चों को सार्वजनिक कीजिए कोई भी गांव स्तर का प्रोग्राम भी करने में दिक्कत होता था  चबूतरा के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है महिलाओं का सामूहिक बैठक हुआ यह पुरुष का बैठक  छात्राओं के लिए भी चबूतरा  कोई भी क्विज प्रतियोगिता

 समय-समय से होने वाले  त्योहारों में कार्यक्रमों का आयोजन में संस्कृत कार्यक्रम  करने में अब ग्रामीण सहज महसूस करेंगे गांव के ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को ग्रामीणों ने खूब स्वागत किया और धन्यवाद दिया वही मौके पर  बिहारी चौरसिया विपिन विश्वकर्मा मिव पंचायत के सरपंच मिठाई लाल चौरसिया बेलास चौरसिया बालेश्वर बिन्द शाहिद काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट