कलश यात्रा के साथ पंचकुंडीय महायज्ञ व श्री राम कथा हुई प्रारंभ


तलेन ।। श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर हो रहे पंचकुंडीय महायज्ञ को लेकर  रविवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर मंदिर से बैंड बाजे के साथ  प्रारंभ हुई। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती ही पुनः मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।  कलश यात्रा में पंचकुंडी महायज्ञ पर  बैठने वाले यजमान सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा के पश्चात  यज्ञाचार्य  दुर्गा प्रसाद जी शर्मा मोल्टा केवडी के सानिध्य में पंचकुंडीय महायज्ञ प्रारंभ हुआ। साथ ही वृन्दावन से पधारे श्री राजकृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से  पांच दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ हुई। श्री राम कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे रहेगा। 4 फरवरी से प्रारंभ हुए इस पंचकुंडीय महायज्ञ व श्री राम कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ 8 फरवरी को होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट