क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकबला में साहुका ने शेख बहुआरा को 52 रनों से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा



कैमूर ।। जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सासना के ग्राम तुर्की  में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकबला  मुकबाला शेख बहुआरा बनाम अंबेडकर नगर साहुका के बीच खेला गया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके अंबेडकर नगर साहुका की टीम ने कुल 180 रन बनाया जबकि सेख बहुआरा की टीम ने 128 रन बनाकर आल आउट हो गई इस प्रकार से साहुक की टीम ने 52 रन से  फाइनल मुकाबला जीता तथा शेख बहुआरा का टीम उपविजेता हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन  ओमकार वैभव सिंह ने किया तथा पुरस्कार वितरण सलथुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने किया विजेता टीम को 7000 रुपया नगद राशि ट्राफी  तथा उप विजेता टीम को 3000 रुपया नगद राशि ट्राफी  देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्हैया राय ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है कोई भी खेल खेलने से मानसिक तनाव कम रहता है तथा खेल के माध्यम से अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया जा सकता है कार्यक्रम में g n m college के सचिव मंजिव मिश्र पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि उमा शंकर कुशवाहा सतीश राय इकबाल अंसारी उपेन्द्र कुमार दीपू सिंह पप्पू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट