बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार डॉ.मनोज कुमार मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 04, 2024
- 99 views
चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास )।। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सह मीडिया सेल के कर्मठ एवम् बौद्धिक नेता सह सीनियर गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार का तुफानी दौरा के साथ साथ मेगा हेल्थ केयर कैम्प बक्सर लोकसभा में विगत कई महीनो से लगातार चल रहा है उसी कड़ी में आज दिनारा विधान सभा क्षेत्र के दौरा के दौरान मालियाबाग बाजार में डॉक्टर्स टीम के द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा की एनडीए सरकार में देश का विकास बहुत ही तेजी के साथ हो रहा है।बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सफल बनाने के लिए बिहार में भी एनडीए गठबंधन सरकार प्रयासरत है। मालियाबाग क्षेत्र में एक मेगा हेल्थ कैम्प लगाने के लिए भी चर्चा हुई। स्वागत करने वाले में डॉ. के के मिश्रा, डॉ अजीत आजाद, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रामाकांत सिंह सिजियम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर