हिमालया किडजी विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया



चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास)।। सासाराम स्थित अदमापुर के हिमालया किडजी विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट श्री राकेश कुमार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि देवी , घायल डांस क्लास के निर्देशक श्री सोनू केसरी तथा उनकी धर्मपत्नी दीपा केसरी, जेपीके इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा एवं वरिय शिक्षक राजीव रंजन दुबे, सासाराम की समाजसेवी श्री मंतोष कुमार पटेल, एमके कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक श्री हिमांशु कुमार, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रमा राय, एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बृज बिहारी राय  द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच का संचालन श्री राम आशीष राय ने किया। शिक्षकों में श्रीमती रागिनी सिंह, संध्या कुमारी,आयेशा सिंह ,प्रीति कुमारी ,श्रीमती अंकिता सिंहा, साधना कुमारी, श्रीमती स्मिता पांडे, रेनू कुमारी, राहुल कुमार, प्रतिमा कुमारी इत्यादि शिक्षक मौके पर मौजूद रहे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बृज बिहारी राय ने इस कार्यक्रम से बच्चों की बौद्धिक विकास में सहायक हेतु बहुत बड़ा योगदान बताया। उन्होंने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक विकास तेजी से होता है, समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक एवं संस्कारी के ज्ञान का महत्व जान सके। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं ने भाषण शायरी संगीत एवं नृत्य से मौजूद दर्शकों एवं अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट