संघ प्रमुख डॉ.मोहन राव भागवत पहुंचे राजगढ़ के हीरापुर गांव

तलेन ।। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत निजी दौरे के दौरान प्रातः 10:00 बजे राजगढ़ जिले तलेन के पास के गांव हीरापुरा  पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनके निज सचिव कैलाश लवंवशी के पिताजी चंद्ररसिंह  लवंवशी व परिवारजनों से मुलाकात की।  इस दौरान गांव हीरापुर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी । हीरापुरा से दोपहर 4:00 बजे सरसंघचालक डॉक्टर मोहन राव भागवत संघ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन के लिए रवाना हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट