ट्रेन की चपेट में आने से कार्य के दौरान दो कर्मियों की हुई मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल लगभग ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप्प

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पुसौली स्टेशन से  लगभग 500 मीटर पश्चिम कार्य के दौरान, दो रेल कर्मियों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी में तैनात रेल कर्मी रेल लाइन का निरीक्षण कर दुरुस्त करने का कार्य कर रहे थे। जिस क्रम में डाउनलाइन दूरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, तेज रफ्तार ट्रेन की वजह से शव छत बिछत हो गया, घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचे रेल विभाग शासन प्रशासन द्वारा, स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा गया। स्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ। परिजनों को सांत्वना देते हुए पुसौली स्टेशन अधीक्षक दयाशंकर सिंह के द्वारा हर संभव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया। मृतक कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव ग्राम वासी सुधांशु प्रजापति उम्र लगभग 48 वर्ष पिता रामदयाल प्रजापति एवं हरदेव चौहान उम्र लगभग 55 वर्ष पिता जगरोपन चौहान बताई जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट