गुजरात से आकर अयोध्या में राम भक्तों को निःशुल्क भोजन करा रहे मिलिंद वैद्य

अयोध्या ।। गुजरात से साठ साथियों के साथ अयोध्या आकर हनुमान गढ़ी परिसर में रामभक्तों को निःशुल्क भोजन करा रहे मिलिंद भाई वैद्य से मिलिए, सुबह से भोजन प्रसाद का वितरण जो राम भक्तों में शुरू करते हैं तो देर रात्रि ग्यारह बजे के आस पास जब राम भक्तों की आवक बंद होने तक उनकी सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहता है।

मिलिंद भाई राम भक्तों को दिलखोल कर भरपूर मात्रा में भोजन प्रसाद कराते हैं,पर थाली में कुछ भी बचा फेका न जाय इसका स्वयं खड़े होकर ध्यान रखते हैं।

पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर व उद्यमी मिलिंद भाई ने विश्व प्रकाश रूपन से बताया कि इस सेवा कार्य का निर्देश हमें व हमारे संगठन को देश के प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेंद्र भाई मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा द्वारा प्राप्त होते ही हम यहां आ गयेथे,

उन्होंने बताया कि पहले अयोध्या के फटिक शिला पर हमें स्थान भंडारे हेतु दिया गया, जहां बमुश्किल पांच सौ श्रद्धालु भी नहीं आते थे, सुनसान इलाके में होने व हमारे दल की क्षमता रोज दस से बीस हजार श्रद्धालुओं को आराम से खिलाने की है जिससे हम व हमारे साथी काफी निराश थे और वापस जाना चाहते थे।

इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े विश्व प्रकाश रूपन, मिथिलेश त्रिपाठी, महंत राजूदास आदि से मिले सहयोग से हमें स्थान परिवर्तन व हनुमान गढ़ी परिसर भी राम जी की कृपा से प्राप्त हुआ।इस हेतु मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं कि आज मैं यहां हजारों रामभक्तों को यहां निशुल्क प्रसाद भरपेट खिला पा रहा हूं। विश्व प्रकाश रूपन ने इस सुंदर व्यवस्था में बहुमूल्य मार्गदर्शन व सहयोग हेतु निदेशक राष्ट्र धर्म मनोज कांत मिश्र जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। 

मिलिंद भाई की संस्था द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य प्रेरित करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट