
चार बदमाशो पर 15 हजार का इनाम
- Hindi Samaachar
- Jun 05, 2018
- 491 views
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट......
वाराणसी। अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना पक्की बाजार निवासी सादिक, मकबूल आलम रोड के अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस, छत्तातले के इमरान और नई बस्ती हुकुलगंज के जावेद खान पर एसएसपी की ऒर से 15-15हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। चारो इनामी बदमाशो की कैंट पुलिस को बिहार के भभुआ निवासी मोहम्मद आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की हत्या में तलाश है। नौ अगस्त 2017 को अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के घर ठहरे पिंकू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। बीते दो जून को पकङे गए बीरू ने बताया था की प्रिंस के कहने पर उसके घर में ठहरे पिंकू की हत्या सादिक, इमरान, जावेद और उसने मिलकर की थी।
रिपोर्टर