मोटरसाइकिल से गिरने से चौकीदार के मां की मौत

जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

नुआवं ।।  थाना क्षेत्र अंतर्गत बाढा़ निवासी श्रवण गुप्ता के माता जी का बक्सर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत पिपराड गांव के समीप मोटरसाइकिल से गिरने से मौत। श्रवण गुप्ता जो नुआवं थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। जिनके बड़े भाई संतोष गुप्ता अपने मां को लेकर बक्सर जिला थाना राजपुर अन्तर्गत पिपराड गांव के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने सर में आई चोट वाराणसी के डाक्टरों के द्वारा मृत घोषित परिजनों में मचा कोहराम रो रो कर बुरा हाल। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त किए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट