बरसठी पुलिस ने तीन महिला चोरों को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 01, 2024
- 232 views
बरसठी ।। चोरी के सामान बेचने व चुराने के मामले में फरार चल रही तीन महिलाओं को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।
बताते चले कि बरसठी थाना के अंतर्गत चोरी के सामान बेचने व चुराने के मामले में तीन महिलाओं की बरसठी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी इसी दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि यह तीनों महिलाएं बरसठी क्षेत्र में देखी गयी है । जिसके आधार पर थानाध्यक्ष पाठक ने उपनिरीक्षक मंजीत कुमार, विनोद चतुर्वेदी, महिला हेड कॉन्स्टेबल सुमन, कॉन्स्टेबल दुर्गेश गौड़, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश यादव व शैलेंद्र कुमार के साथ फरार महिलाओं की खोजबीन शुरू कर दिया आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी और उन्होंने थाना केराकत के झमका ग्राम निवासी गरीबुन आसिफ(32), रेहाना करीम(35) व ग्राम मुरारा की नूरजहाँ बउआ(36) को गिरफ्तार कर लिया है । इनके ऊपर बरसठी थाना व सरायख्वाजा थाना में कई मामले दर्ज किए गए हैं ।
रिपोर्टर