संतोष कुमार चतुर्वेदी को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिहार के पद पर किया गया नियुक्त



कैमूर।।  अखिल भारतीय वि प्र0 महासंघ सेवा समिति संपूर्ण भारत को संतोष कुमार चतुर्वेदी पत्रकार व एडवोकेट को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिहार नियुक्त किया गया है l पत्रांक 36/2024 दिनांक 16/03/24 को अखिल भारतीय वि प्र0 महासंघ सेवा समिति संपूर्ण भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष पे0 डॉ0 अंबिकादत कौशिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 लालचंद जोशी, एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 केशव प्रसाद शर्मा जी, की अनुशंसा पर की गई हैl एडवोकेट चतुर्वेदी की नियुक्ति समाज एवं  संगठन के हित में  कार्य करने को लेकर किया गया हैl  नियुक्ति संगठन एवं समाज के प्रति अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे l एडवोकेट  पत्रकार श्री  चतुर्वेदी ने बताया है कि बि0 प्र0 महासंघ सेवा समिति राष्ट्रीय  कार्यालय चाणक्य प्लेस पार्ट 01 उत्तम नगर डी के  मोहन गार्डन पश्चिम दिल्ली -9 को जो  मुझे दायित्व मिला हैl  उसे समिति के लिए सत्य और निष्ठा के साथ  करेंगेl   पद का दायित्व इधर नियुक्ति होने पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय पे0 डॉ0 अंबिकादत कौशिक सर SP प0 केशव प्रसाद शर्मा, सर् व राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 लाल चंद्र जोशी सर ने चतुर्वेदी शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट