
ATM मशीन तोड़कर निकाला पैसा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 18, 2024
- 266 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय के समीप तहसीलदार कार्यालय के सामने कोणार्क आर्केड बिल्डिंग में स्थित बेसीन कैथोलिक काॅ. आॅप बैंक लिमिटेड बैक के एटीएम मशीन को अज्ञात चोर ने मध्य रात्रि के दरमियान तोड़कर पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इसी इमारत के पहले व दूसरे मंजिल पर केन्द्रीय पंचायती राज्य राज मंत्री व भिवंडी सांसद कपिल पाटिल, सपा विधायक रईस कासिम शेख, राकांपा के भिवंडी शहर अध्यक्ष का जनसंपर्क सहित सब रजिस्ट्रार का कार्यालय है। इस इमारत के तल मंजिल पर लगे एटीएम मशीन में चोरी होना सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिह्न निर्माण करता है। निज़ामपुरा पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर शिडया बाज्या पन्हयाड की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454,457,427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी महानगर पालिका मुख्यालय के पीछे,बैक आॅफ वडोदरा बैक के मुख्य दरवाजे के पास शाॅप नंबर -03 में बेसीन कैथोलिक काॅ. आॅप बैक लिमिटेड का एटीएम मशीन है। पिछले मंगलवार 12 मार्च को रात्रि 11 से बजे के दरमियान अज्ञात चोर ने एटीएम मशीन के कैश शटर को तोड़ा और 3,200 रूपये निकाल लिया। निज़ामपुरा पुलिस ने इस मामले में 16 मार्च को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मारणे कर रहे है।
रिपोर्टर