बरसठी पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारी

बरसठी ।। जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु थाना बरसठी नवागत थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ रसूलहा से परियत तक फ्लैग मार्च किया गया ।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बरसठी पुलिस जगह जगह फ्लैग मार्च कर रही है इसी के अंतर्गत थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में बरसठी पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, हरेंद्र व कॉन्स्टेबल दुर्गेश गौड़ तथा गुलाब के साथ एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने बरसठी थाने के अंतर्गत आनेवाले निगोह, रसूलहा एवम परियत बाजार जैसे परिसर में फ्लैग मार्च किया और सभी को शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने की अपील की । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि आप सभी भय मुक्त होकर मतदान कीजिये अगर किसी ने उपद्रव मचाया तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी । उन्होंने लोगो से अपील किया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी होते ही वे तत्काल पुलिस थाने को सूचित करें। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट