एसडीएम -एसडीपीओ ने की भूमि विवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 04, 2024
- 105 views
--------------------------
*शिवहर आकाश साहू ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
शिवहर--- अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
समीक्षा के क्रम में स्पष्ट हुआ कि थाना एवं अंचल स्तर पर कुल 37 मामले निष्पादन के लिए लंबित है। बैठक में थाना अध्यक्ष तरियानी द्वारा अग्रसारित 02 मामले की सुनवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लंबित सभी मामलों को नियमानुसार शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को दिया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा चौकीदारों के साथ नियमित रूप से बैठक करने एवं भूमि विवाद से संबंधित जानकारी प्राप्त करने तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्ष को दिया गया।
बैठक में सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
रिपोर्टर