श्री श्याम महोत्सव पर निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा भक्तों की उमड़ी भीड़

पूरे शहर में कई जगहों पर हुई पुष्प वर्षा  1 किलोमीटर लंबी थी शोभायात्रा


डेहरी ।। नगर क्षेत्र में गुरुवार को श्री श्याम परिवार डेहरी डालमिया नगर के तत्वाधान भव्य निशान शोभायात्रा के साथ श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें श्रद्धालुओं का जनसलब उमर पाड़ा बजे बजे जयकारे एवं श्री श्याम निशान के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए माथे पर तिलक लगाए व सभी के हाथों में श्री श्याम का ध्वज लिए सभी भक्ति श्री श्याम के मधुर गीतों के धुन पर नाचते झूमते नजर आए । भव्य निशान शोभा यात्रा पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन झुन्झनू धाम रानी सती दादी मंदिर से निकल गई जिसमें 11 00 पुरुष एवं महिलाएं एक ही रंग के वस्त्र धारण कर शामिल थी। इसके अलावा डेहरी नगर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ,बड़ा ही दयालु है वह मेरा श्याम एक बार उनकी शरण में आकर तो देखो आदि नारे लगाते हुए बढ़ने लगे शोभा यात्रा अग्रसेन भवन मंदिर से प्रारंभ होकर डेहरी बाजार अंबेडकर चौक कैनाल रोड स्टेशन रोड पाली रोड होते हुए पुणे झुन्झनू धाम पहुंच कर समाप्त हुई निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बाबा का खजाना दिया गया निशान शोभा यात्रा जिधर से गुजरी लोगों ने अपने-अपने घरों से निकाल कर फूलों की वर्षा की शोभा यात्रा से पूरा शहर भक्ति में हो गया हर तरफ श्री श्याम की मधुर धुन पर लोग झूमते नजर आए लगा कि भगवान श्री कृष्ण जी स्वयं देहरी में पधारे हैं निसान शोभा यात्रा को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा ,उपाध्यक्ष श्रेयांश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, सूचना प्रसारण मंत्री मोहित अग्रवाल, मोनु रुंगटा, आकाश, दीपक सोनी, वेद शर्मा ,अनूप कंदोई, सुमित अग्रवाल, हर्ष मित्तल, बंटी चिडिया,मोहन, प्रभु पांडे,  ऋषि पाल अग्रवाल , मनीष अग्रवाल सहित श्याम परिवार डेहरी डालमिया नगर शामिल हुआ वहीं इस कार्यक्रम में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, संत शर्मा, अर्जुन केसरी, श्रवण कुमार अटल, संजय गुप्ता आदि लोग शामिल हुए


कई जगहों पर हुआ पुष्प वर्षा


श्री श्याम परिवार की ओर से निकल गई शोभा यात्रा में श्री श्याम बाबा के रथ एवं निशान लेकर चल रहे श्याम भक्तों पर कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गई शोभायात्रा को ले मार्ग की साफ सफाई भी नगर परिषद द्वारा कराई गई अध्यक्ष शशि कुमारी द्वारा शोभा यात्रा के आगे आगे नगर परिषद के वाहन द्वारा पानी की छिड़काव और सफाई की गई श्याम श्री श्याम रात को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिसे देखने के लिए शहर के लोगों का भीड़ उमर पाड़ा सभी लोग एक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते थे


आज होगा श्याम भजन कीर्तन

आज शुक्रवार को संध्या 4बजे से कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन और झांकियां श्याम भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसमें अलौकिक सिंगर छप्पन भोग गया रस की ज्योति भजन संस्कृतं महाप्रसाद जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट