विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 22, 2024
- 51 views
तलेन/लाटाहेडी ।। रविवार को तलेन क्षेत्र का पहला विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री कृष्ण धाम लाटाहेडी में संपन्न हुआ।
विवाह सम्मेलन में समाज के 36 जोड़ों ने वैदिक रीति से अग्नि के सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए समाज व ,अन्य समाज के गणमान्य लोगों, बुद्घजीवियों और जन प्रतिनिधियों ने यहां शिरकत की। वहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1,35,000 कन्यादान की राशि प्राप्त हुई सम्मेलन में राजगढ़ ,शाजापुर , आगर, सहित विभिन्न स्थानों के जोड़े शामिल हुए।
रिपोर्टर