पूर्व सांसद धनंजय सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत मंजूर

प्रयागराज : जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। जौनपुर की MP-MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ धनंजय ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। शनिवार को हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

शनिवार को अचानक धनंजय की जेल बदलने की बात सामने आई। सुबह उन्हें जौनपुर जेल से हाई सिक्योरिटी बरेली जेल ले जाया गया। पुलिस सुबह 7 बजे एंबुलेंस से पूर्व सांसद को लेकर बरेली के लिए रवाना हुई। एंबुलेंस में बैठते धनंजय सिंह का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कुछ कहना है? वह कोई जवाब नहीं देते हैं।

धनंजय को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण-रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी। तब से यानी 53 दिन से वह जौनपुर जेल में बंद है। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से टिकट दिया है।

भाजपा ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को उतारा है। कृपाशंकर सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन की थी। जौनपुर में 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन होना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट