अज्ञात वाहन की टककर से बाइक सवार की मौत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 03, 2024
- 1228 views
तलेन ।। तलेन के समीप सारंगपुर रोड स्तिथ नेवज की पुलिया पर अज्ञात वाहन से बाइक सवार टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार अकरम पिता इस्माइस खा निवासी मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर उम्र 40 वर्ष की मोके पर मौत हो गयी साथ उसके साथ उसकी पत्नी व बच्ची को शुजालपुर अस्पताल रेफर किया गया।
रिपोर्टर