मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दो अंतरप्रान्तीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

मुगराबादशाहपुर जौनपुर।। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दो अंतरप्रान्तीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ब्रेजा कार व 21 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद कर लिया है ।

मुंगराबादशाहपुर पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष कुमार पाठक ने बताया कि सोमवार को वे अपने टीम के उ.नि. बब्बन राम, हे.का. दिनेश कुमार सरोज, कॉन्स्टेबल अजय कुमार राव, विपिन यादव व अरुण कुमार खरवार के साथ सोमवार को तरहठी मोड़ पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच पड़ताल हेतु वाहनों की जांच करने पहुचे जहाँ पर S.S.T टीम के मजिस्ट्रेट करमचन्द मौर्या पुत्र लल्लन प्रसाद मौर्या R/O गौरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी वर्तमान पदाधिकारी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुजानगंज जौनपुर व उ.नि. मनोज कुमार राय मय हमराह भी मिले। हम लोग S.S.T टीम के मजिस्ट्रेट के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग करने लगे इसी बीच प्रयागराज साइड की तरफ से वाहन संख्या UP 70 DU 8666 ब्रेजा आती हुई दिखाई दी। जिसको इशारा करके रोकने को कहां गया । ड्राइवर ने जैसे ही वाहन रोका उसमें से एक युवक निकल कर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया पर वह चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया । उसके पश्चात ब्रेजा को चेक किया गया तो पीछे दो व्यक्ति चार अलग अलग प्लास्टिक के बंडलो मे एक सूटकेश व एक बैग लेकर बैठे दिखाई दिये जिसे खोलकर कर चेक किया गया तो 21 किलो 450 ग्राम गाँजा मिला उपरोक्त दोनों आरोपी गिरजेश शिवशंकर कुर्मी व रतन संजय पुत्र स्व0 चन्द्रभूषण चौधरी निवासी रूपही टाड पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर वाहन जप्त कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट