शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों,पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

राजगढ़ । सभी जिला अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन कि शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री गुलाब सिंह बघेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आभार व्यक्त किया। 

बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि पीएचई, जल निगम यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कही भी पानी की समस्या उत्पन्न न हो, जहां परेशानी है उसका निराकरण करें। साथ ही शहरीय क्षेत्र में भी नगरीय निकाय पानी की समस्या न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आर.सी.एम.एस.पर समय-सीमा से बहार के सभी प्रकरण का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह दांगी, डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट