फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला विवाहिता का शव

बरसठी ।। बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला फांसी की सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस पुलिस जांच में जुटी जानकारी के अनुसार मृतक अजोरा बिन्द 28 वर्ष पत्नी विनोद बिन्द की शादी 10 वर्ष हो गए थे मृतका के पास दो बच्चे 4 वर्ष की एक लड़की और 2 वर्ष का एक लड़का है मायका गोपीगंज की भगत पट्टी गांव में है मृतका चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी और पिता अपाहिज है ।बताते हैं कि जब से शादी हुई तभी से मृतक को परेशान किया जाता था और आए दिन झगड़ा कवाहट होता रहा जबकि मायके वालों का कहना है दहेज में पैसा से लेकर मोटरसाइकिल तक दिया गया फिर भी पता नहीं क्यों आए दिन मारपीट होती थी मृ तिका का पति दो भाई है एक भाई का इलाज अस्पताल में पैर टूटने के कारण हो रहा है घर पर केवल पति पत्नी बच्ची और मां थी मृतक की मायके में भाई की लड़की का शादी पड़ा हुआ है और मायके वाले जिस दिन 4:00 बजे भोर में सूचना मिली कि मृत हो गई एजोरा की और मायके वाले आज ही लीवा जाने वाले थे सूचना पाने पर मायके वाले वाले रोते बिलखते हुए पहुंचे और आरोप लगाए की मेरी लड़की को तुम लोगों ने मार डाला थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है की मैं जांच में लगा हूं मायके वाले जो तहरीर देंगे इस पर कार्रवाई करेंगे और पंचनामा भरा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट