चैनपुर प्रशासन ने मारपीट के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 14, 2024
- 44 views
संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
(कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दो दिन पूर्व हुए मारपीट में चैनपुर पुलिस ने तत्परता से अभियुक्त को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी को मारपीट के तहत गिरफ्तारी में धारा संख्या 169 / 24 दिनांक 13 5.2024 को 147 149 323 307 379 जैसे गम्भीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। आपको बताते चले की अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया मजराज बिंद पिता बहादुर बिंद ग्राम पंचायत मेड के डीहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्टर