राष्ट्र कल्याण पार्टी ने कल्याण लोकसभा प्रत्याशी डाॅ. श्रीकांत शिंदे को दिया समर्थन

कल्याण : कल्याण लोकसभा से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे को राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना समर्थन दे दिया है । राष्ट्र कल्याण पार्टी के समर्थन से शिंदे की स्थिति और भी मजबूत हो गयी है ।

लोकसभा चुनाव-2024, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा इस चुनाव में सांसद पद के लिए कल्याण लोकसभा से श्रीकांत शिंदे चुनाव मैदान में उतरे हुए है । शिंदे को एक के बाद एक संस्थाओं का समर्थन मिलता जा रहा है जिससे उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है, अब राष्ट्र कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने खुले रूप से अपना समर्थन श्रीकांत शिंदे को दे दिया है । इस अवसर पर राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव राहुल काटकर, कल्याण जिला अध्यक्ष हर्षल साल्वी, पवन दुबे, राज द्विवेदी, सूरज सिंह, दुर्गेश मिश्रा, विवेक सिंह, धनंजय मिश्रा, राजू पाल, श्याम दुबे सहित पदाधिकारी व शिवसेना के सीपी मिश्रा व विनीत पांडेय भी मौजूद थे । शैलेश तिवारी ने कहा कि शिंदे ने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में कई विकास के कार्य किये हैं और उन्होंने किसी भी तरह का पक्षपात नही किया इतना ही नही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर भी कार्य किया है और भविष्य में भी श्रीकांत शिंदे इसी तरह विकास का कार्य करते रहेंगे । वही श्रीकांत शिंदे ने कहा कि अब तक उन्होंने शहर के रास्ते, अस्पताल, लाईब्रेरी व हिंदी भाषी भवन जैसी कई सुविधाओं को लाया है भविष्य में भी वे जनता की सेवा में इसी तरह तत्पर रहेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट