जन्मदिवस समारोह पर युवक को अवैध देसी कट्टा लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 30 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
(कैमूर) चैनपुर- 19 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें एक लड़का अपने हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए जन्मदिवस समारोह मना रहा था। कैमूर पुलिस द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन किया गया, सत्यापन के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त फोटो ग्राम चैनपुर वार्ड नं0 12 का है जिसमें संदीप कुमार नाम का व्यक्ति अपने भाई के जन्मदिवस पर अवैध देशी कट्टा लहरा रहा था।
वायरल फोटो
कांड की गंभीरता को देखते हुए कैमूर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चैनपुर विजय प्रसाद एवं पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार शामिल हुए। उनके द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अवैध देशी कटट्टा हथियार की बरामदगी हेतु घटना स्थल पर पहुँच कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अभियुक्त चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी प्रभु पासी का पुत्र संदीप कुमार एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी अनिल शर्मा का पुत्र संदीप कुमार को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। कांड के परिपेक्ष्य में चैनपुर थाना द्वारा आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।
रिपोर्टर