चैनपुर पुलिस ने दो वारंटी सगे भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट






(कैमूर) चैनपुर  थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरबित गांव से दो वारंटी सगे भाई को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के निर्गत वारंट पर दो वारंटी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया सतेंद्र बिंद और भाई धर्मेंद्र बिंद दोनों के पिता महेंद्र बिंद ग्राम सिरबिट थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया गया वही इन दोनों वारंटीयो को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट