
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान तेज
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 21, 2024
- 184 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भभुआं(केयूर)-- प्रखंड अंतर्गत लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी चौक चौराहों पर कैमूर प्रशासन के आदेशानुसार कैंप लगाकर आने जाने वाली गाड़ीयों को अच्छी तरह चेक किया जा रहा है। जिसमें भभुआ मोहनिया रोड रतवार में एस आई नेहा कुमारी और मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल भी तैनात दिखी।एस आई नेहा कुमारी के द्वारा हर एक गाड़ी कों अच्छी तरह जांच करतें देखा गया। प्रशासन की चुस्ती को देखते हुए सभी गलत करने वालों के मन में डर अभी देखा जा रहा है। रोड से क्रॉस करने वाले सभी गाड़ियों का एक एक सिट तक जांच किया जा रहा है।
रिपोर्टर