
शौचालय के नाम पर सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 428 views
पवन मिश्रा की रिपोर्ट ....
भदोही । स्वच्छता अभियान के तहत शासन स्तर से शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में तालमेल बैठाकर सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। शौचालय में हो रही अनियमितता की शिकायत बार-बार की जा रही है लेकिन विभागीय महकमा मौन साधे हुए है। जिले के समस्त गांव में शौचालय निर्माण के नाम पर लूट मची हुई है। अभोली ब्लाक के नागमलपुर गांव निवासी नीलेश दूबे ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उनके गांव में शौचालय निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। बताया कि इज्जत घर निर्माण में लाल बालू का मिश्रण नहीं किया जा रहा है। शौचालय निर्मण में खुलेआम रद्दी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट व बालू का मिश्रण मानक के हिसाब से नहीं बन पा रहा है। दरवाजा घटिया किस्म का लगाया जा रहा है जो चंद दिनों में ही टूट जा रहे हैं। परेशानी झेल रहे ग्रामीण विभागीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा रहे हैं लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में शौचालय निर्माण की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।
रिपोर्टर