24 घंटे के अन्दर कैमूर पुलिस ने मोहनियां मर्डर केस का किया खुलासा

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट


(कैमूर) मोहनियां- 29 मई 2024 को मोहनिया थाना अंतर्गत नरौना गांव निवासी स्वर्गीय प्रहलाद गोस्वामी के पुत्र विजय बहादुर गोस्वामी के द्वारा अपने पुत्र अनिल कुमार गोस्वामी के गायब होने की बात बतायी गयी थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम नरौरा पहुँचकर मृतक अनिल कुमार गोस्वामी के दोस्तों से पूछताछ की गई,


पुलिस के द्वारा किये गये तकनीकी अनुसंधान, साक्ष्य संकलन एवं गहन पूछताछ के दौरान यह पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है एवं इस घटना के पीछे मृतक की पूर्व प्रेमिका ज्योति कुमारी इनकी बहन खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, नेहा के प्रेमी श्याम नारायण सिंह एवं उसका दोस्त गोपाल सिंह के संलिप्तता की बात पाई गई। अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक अनिल कुमार गोस्वामी का शव खुदाई वाले नहर के किनारे से बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल मृतक का मोबाईल भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। जिसकी जानकारी कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक अपनी प्रेमिका को फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था जिसकी वजह से तंग आकर मृतक की प्रेमिका ने अपनी बहन और बहन के प्रेमी एवं उसके दोस्त के साथ मिलकर फोन कर अपने घर बुलाया और योजना बद्ध तरीके से  गला दबाकर हत्या कर दिया गया। शव को खुदाई वाले नहर किनारे से बरामद कर लिया गया है पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट