
आटो चालको ने लगाया जाम आम आदमी परेशान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 03, 2018
- 559 views
श्याम कुमार सोनबरसा की रिपोर्ट
सेवापुरी ।। यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए लंका रवींद्र पुरी मार्ग पर आटो चालको को बैंक आफ बडौदा बैंक से आगे जाने पर शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया इसको लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ आटो चालको ने सड़क पर आटो लगाकर जाम कर दिया वाद मे समझाने बुझाने व थोड़ी सख्ती के बाद माहौल सामान्य हुआ मालवीय चौराहा रविदास चौराहा और ट्रामा सेन्टर को आटो रिक्सा इ रिकशा मुक्त जोन बनाने के लिए नए यातायात नियम लागू हुए सुन्दर पुर की ओर से आनेवाले आटो नरिया से संचालित होगे वही कैंट वाली आटो बैंक आफ बडौदा से चलाई जाएंगी इसी को लेकर एसपी ट्रेफिक और एसओ लंका ने शनिवार की दोपहर अभियान चलाया आटो इ रिक्सा चालको को खदेड़ा गया कुछ देर बाद आटो चालको ने रविदास गेट के समीप बैंक आफ बडौदा के पास बिरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया मार्ग पर आने जाने वाले लोगो से आटो चालको से तू तू मै मै भी हुई देखते ही देखते लंबा जाम लग गया बाद मे पहुची पुलिस के समझाने बुझाने और थोड़ी सख्ती के बाद मामला शांत हुआ ।
रिपोर्टर