जिलाधिकारी ने ओडी गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणो की समस्यायें

मिर्जापुर ।। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सोमवार को अपराह्न जमालपुर विकास खण्ड के मुख्यमंत्री समग्र ग्राम ओडी में चौपाल लगाकर ग्रामीणो के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। शौचालय की समीक्षा के दौरान ग्रामीणो की शिकायत पर 120 पात्र व्यक्तियों के शौचालय का निर्माण कार्य एक सप्ताह के प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि वर्तमान में गांव में 176 शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार गांव में पेयजल हेतु कुल 37 हैण्डपम्प स्थापित हैं, ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि कई हैण्डपम्प खराब हैं, जिसे जिलाधिकारी द्वारा टीम बनाकर जांचकर एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने का निर्देश दिया। गांव में 17 लाभार्थियों का प्दान किया गया है 73 लाभार्थियों का और चयन कर शासन को भेज दिया गया है सवीकृति मिलते ही सम्बन्धित के खाते में प्रथम किश्त भेज आ जायेगा। विधवा पेंशन के 62 , वृद्धावस्था तथा 127 एव 05 विकलाग लाभार्थियों को दिया जा रहा है, 14 विधवा तथा 04 विकलांग के नये लाभार्थियो का चयन किया गया है। 189 घरों में नि:शुल्क कनेक्शन, 128 लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन तथा 220 लोगो को को आयुस्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा का कार्ड प्दान किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा यह योजना लागू किया गया है जिसमें परिवार के किसी सदस्य को बीमारी के इलाज के लिए 05 रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। मनरेगा के तहत 404 जाबकार्ड बनाये गयें हैं जिसके तहत गांव में कार्य कराकर रोजगार प्रदान कराया जा रहा है। अन्तयोदय के 61  तथा पात्र गृहस्थी के  561 कार्ड देकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

     जिलाधिकारी ने ग्रामीणो से कहा कि गांव के महिलाओ एवं एन आर एल एम समूह के महिला सदस्यों को सोलर चरखा प्रदानकर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांव के तालाब को भी सुन्दरीकरण मनरेगा के अन्तर्गत कराया जायेगा।  ग्रामीणो के मांग पर डिक्सी माइनर की सफाई कराने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, उपजिलाधिकारी चुनार, परियोजना निदेशक रिषिमुनी उपाध्याय, जिलापूर्ति अधिकारी  उमेश कुमार, ए आर कोआपरेटिव रत्नाकर सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्र्द  सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट