
15 मवेशी बरामद, एक गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 503 views
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट .....
वाराणसी(रामनगर) रामनगर थाना अंतर्गत ढुढीराज पुलिया के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 15 मवेसी बरामद किया रामनगर इंस्पेक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव बताया की पिकअप के साथ बिहार के गया निवासी अमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।उधर कोनिया स्थित धोबीघाट समीप रात में गस्त के दौरान पुलिस ने आदमपुर क्षेत्र निवासी हलीम और इस्तियाक आलम को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर आदमपुर राजिव सिंह ने बताया की नौ पंखे, एक इस्टेबलाइजर और दो चाकू बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर