
पालिका आयुक्त बताऐ की सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत कब होगी -विधायक महेश चौगुले
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2024
- 386 views
भिवंडी। भिवंडी पालिका परिसीमा अंर्तगत मुख्य सड़कें खस्ताहाल होने के कारण बड़े बड़े गड्ढे हैं। जिसके कारण जहां एक्सीडेंट के मामले बढ़े है वही पर यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को सामना करना पड़ रहा है। इस विकट समस्या के बाद भाजपा विधायक महेश चौगुले अपने समर्थकों के साथ पालिका आयुक्त अजय वैद्य से मुलाकात की और उनसे पूछा की सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत कब की जायेगी। इस पर आयुक्त वैद्य ने आश्वासन देते हुए कहा की नई तकनीकी से गड्ढों भरने के लिए टेंडर निकाला गया है। बहुत जल्द ही गड्ढों का भरने का काम शुरू किया जायेगा।फिलहाल जहां जहां बड़े बड़े गड्ढे है वहां पर मिट्टी व पेवर ब्लॉक लगाकर मरम्मत किया जा रहा है। भाजपा विधायक महेश चौगुले ने कामवारी नदी के तटीय भागों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने की शिकायत करते हुए उन्हें जल्द उचित राहत देने की मांग की। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि शहर की अनेक समस्याएं है अपने कुछ लोग ही इसके जिम्मेदार है। समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सभी को पहल करने की आवश्यकता है।
रिपोर्टर