न्यायिक हस्तक्षेप के बाद ठगी का केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी तालुका के दापोड़ा गांव स्थित गजानन पेट्रोल पंप एक कंपनी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले से सांठगाठ करके 33 लाख 40 हजार 174 रूपये कीमत के डीजल की ठगी करने की घटना जुलाई 2022 से जुलाई 2023 के दरमियान घटित हुई थी। पेट्रोल पंप व्यवसायी स्वप्निल मुरलीधर पिंचड ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी‌। किन्तु ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नही किया । जिसके कारण पिंचड ने भिवंडी न्यायालय में निवेदन पत्र देकर गुहार लगाई थी। जिसे न्यायालय ने संज्ञान में लेकर आनंद पवार,सचिन वसंत माने,जोगेंदर श्रीराम शर्मा, प्रदिप गौश के खिलाफ भादंवि की धारा 406,408,409,420,464,465,471,34 के तहत केस दर्ज करने के लिए नारपोली पुलिस स्टेशन को आदेश दिया है। 

पुलिस के मुताबिक गजानन पेट्रोल पंप पर भिवंडी के रहने वाले आनंद पवार व्ही.आर.एल.लाॅजिस्टीक कंपनी गोदाम में काम करते है। उन्होंने अपने कंपनी में चलने वाले वाहनों में डीजल भरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया और पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सचिन बसंत माने, जोगेंदर श्रीराम मौर्या, प्रदीप गोश से सांठगाठ कर 33 लाख 40 हजार 17रूपये की ठगी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट