लापता बेटे की राह निहार रही दुखियारी मॉ

रिपोर्ट - रामसमुझ यादव 

मुंबई ।। गोरखपुर से एक बडी दर्दनाक खबर आ रही है एक माँ अपने बेटे के तलाश मे एक गांव से दुसरे गांव मे बिना खाये पियें भटक रही है उसका बेटा राजु यादव लापता है। माँ के दर्द का ब्यान करना मुसकिल है।तथा वहाँ के स्थानीय लोग भी भरपूर कोसिस कर रहे हैं। सभी लोग माँ और बेटे को मिलाने  के लिये मंदिरों मे पूजा अर्चना कर रहे हैं।   

बता दे कि गोरखपुर के बडहलगंज थाना अंतर्गत ग्राम परसिया तिवारी निवासी सोना देवी का पुत्र पिछले कुछ दिनों से लापता है उसकी तलाश में परिजन दर दर भटक रहे है परंतु उसका कही भी अता पता नही चल रहा है दुखियारी मा ने लोगो से अपने बच्चे की तलाश करने की अपील की है उन्होंने लोगो से गुजारिश किया है कि अगर किसी को भी उनके बेटे राजू के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे संबंधित नंबर राजीव यादव -8173931828, सोनादेवी - 7506360249 पर सूचित करने का कष्ट करें। 




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट