
सावन के चौथे सोमवार पर वाराणसी में डायवर्जन रहेगा लागू
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 11, 2024
- 135 views
रिपोर्टर रिंकू गुप्ता
वाराणसी : मैदागिन से गोदौलिया तक वाहनों के आने जाने पर रोकसावन के चौथे सोमवार पर मैदागिन से गोदौलिया तक का इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा। शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक 60 घंटे किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
इसके अलावा लंका से सामने घाट तक, होटल ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया तक, गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया तक, बेनिया से मुर्गा गली मोड़ से लंगड़ा हाफिज मस्जिद से रामापुरा से गोदौलिया तक, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक, सूजाबाद से भदऊंचुंगी से विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक का इलाका भी नो व्हीकल जोन रहेगा। डीसीपी यातायात हृदेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें।
*कांवड़िया लेन में हादसे के बाद पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाई*
टड़िया, मोहनसराय में पिछले बृहस्पतिवार को एक मैजिक की टक्कर से कांवड़ियों के जत्थे में शामिल एक महिला घायल हो गई थी। इसे लेकर कांवड़ियों ने दो बार पथराव किया था। इसके साथ ही वाराणसी से प्रयागराज हाईवे पर ढाई घंटे तक आवागमन ठप रहा था। इसे देखते हुए शनिवार की सुबह से ही पुलिस ने मिर्जामुराद से राजातालाब, चांदपुर चौराहा तक पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
*वाहन पार्किंग स्थानः* भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाबा कीनाराम आश्रम के सामने सड़क की दोनों पटरियां, लक्सा क्षेत्र में मजदा टॉकीज, आदमपुर क्षेत्र में काशीरेलवे स्टेशन की पार्किंग, बसंता कॉलेज कट के सामने पानी की टंकी के नीचे व भदऊं चुंगी के दाएं रेलवे के मैदान में, कोतवाली क्षेत्र में टाउनहाल पार्किंग मैदागिन, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के सामने मैदागिन व मच्छोदरी पार्क मैदान।
रिपोर्टर