
पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने फहराया तिरंगा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 16, 2024
- 71 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)- 78 में स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर पशुपालन चिकित्सालय में पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेंद्र कुमार ने झंडा तोलन किया| डॉ योगेंद्र कुमार ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम लोगों के बिर सपुत ने बलिदान दिया है तब आज हम लोग स्वतंत्र रूप से झंडा तोलन कर रहे हैं और अपने वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि हम लोग तब दे पाएंगे जब उनके पद चिन्ह पर चलने का काम करेंगे| इस सुभ अवसर पर मौजूद रहे प्रखंड के कई वैक्सीनेटर तथा जन्म प्रतिनिधि मौजूद रहे
रिपोर्टर