गांव के तालाब में डूबने से किशोर की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमुर)-  गांव के तालाब में डूबने से एक किशोर बालक की हुई मौत तथा परिजनों में मचा कोहराम ।घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहलिया  के छतरपुरा  गांव का बताया   जा रहा है, जहां गांव के ही हाई स्कूल के पीछे बने तालाब में अचानक पैर फिसलने से एक किशोर तालाब में गिर गया जहां गहरे पानी में डूबने  से किशोर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मृतक  रूपेश मुसहर का पुत्र  चिंटू कुमार लगभग 13 वर्षीय  बताया जा रहा है  जहां किशोर  अपने ननिहाल  आया हुआ था, जहां पास के ही  तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। तथा घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई जहां मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव  को कब्जे में लिए तथा शव   का पोस्टमार्टम  करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ,तथा पुलिस अपने आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट